'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर लॉन्च पर अपने दुश्मनों का जिक्र करती नज़र आईं कंगना
मुंबई: कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे खासा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना ने अपने दुश्मनों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके दुश्मनों को बेनकाब होने के लिए उनकी जरूरत नहीं है. वे खुद ही अपनी बेवकूफियों से एक्सपोज हो जाते हैं.