देखें कंगना और सुनील शेट्टी का केजुयल एयरपोर्ट लुक - बॉलीवुड सेलेब्स एयरपोर्ट लुक
पैपराजी ने बॉलीवुड सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. अभिनेता सुनील शेट्टी केजुयल कपड़ो में काफी कूल लग रहे थे. वहीं कंगना रनौत ने जंपसूट पहना हुआ था, इस लुक को जेड ग्रीन जैकेट का साथ पूरा किया. कंगना इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.