सोशल मीडिया पर छाया 'कलंक' का मीम, यूजर्स ने लिखा, 'तबाह हो गए' - varun dhawan
मुंबई: अलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म 'कलंक' शुरू से ही चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म के गाने और ट्रेलर को खूब पसंद किया गया. आलिया और वरुण की केमिस्ट्री देखने के लिए फैन्स बेताब थे लेकिन अफसोस, फिल्म लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म को ना तो क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला है और ना ही फिल्म को ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म के रिलीज के बाद से इसके कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.