जॉनी डेप : हॉलीवुड के कंट्रोवर्सी किंग - Johnny Depp Fantastic Beasts
इन दिनों हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप, कभी निजी तो कभी प्रोफेशनल विवादों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. एक बार हॉलीवुड के मोस्ट वांटेड लीडिंग मैन रह चुके जॉनी डेप को 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' फ्रेंचाइजी से बाहर निकाल दिया गया है. चलिए आप को बताते हैं जॉनी डेप की कुछ और टॉप कंट्रोवर्सीज, जिस से हॉलीवुड में मच चुका है हड़कंप.