जीजाजी छत पर हैं: पंचम और इलायची की गोलगप्पा डेट - जीजाजी छत पर हैं कॉमेडी सीन
मुंबई: छोटे पर्दे के पसंदीदा सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' में आज इलायची और पंचम आए हैं गोलगप्पा डेट पर. जी हां, इलायची पंचम को लेकर आई हैं गोलगप्पे और चाट खाने और खिला रही हैं पंचम को अपने हाथ से गोलगप्पा. लेकिन तभी आ जाते हैं मुरारी जी और इलायची हो जाती हैं गायब. अब क्या है यह माजरा? क्यों आए पंचम इलायची संग गोलगप्पे खाने और पकड़ा जाने पर क्या कहा पंचम ने मुरारी जी से? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...