जीजाजी छत पर हैं: मुरारी जी ने रखा घर में फंक्शन, खुश हैं पंचम और इलायची
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल जीजाजी छत पर हैं में पंचम और इलायची हैं बेहद खुश, क्योंकि मुरारी जी ने रखा है घर में फंक्शन. जहां पंचम और इलायची को लगता है कि यह फंक्शन है उनकी शादी की खुशी में. वहीं आपको बता दें कि मुरारी जी ने की हैं पिंटू की गोदभराई की तैयारी. जी हां, यह गजब की कंफ्यूजन चल रही हैं सीरियल में. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं मामला क्या है...
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:26 AM IST