जीजाजी छत पर हैं : मुरारी जी को पंचम और अपनी शादी का सच बतानी चाहती हैं इलायची - पंचम इलायची बाथरूम में बंद
मुंबई: छोटे पर्दे के कॉमेडी सीरियल जीजाजी छत पर हैं में पंचम की याददाश्त वापस आ गई है. जिसके बाद इलायची बेहद खुश हैं. लेकिन अब वह चाहती हैं कि पंचम और उनकी शादी के बारे में मुरारी जी को बता दिया जाए. पर पंचम को लग रहा है डर. अब क्या किया है इलायची ने जिससे पंचम हो गए हैं शादी का सच बताने को तैयार. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:25 PM IST