जीजाजी छत पर हैं: इलायची कर रही हैं पंचम को ब्लैकमेल? - Elaichi pancham movie date
मुंबई: छोटे पर्दे की दुनिया के कॉमेडी सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' में पंचम को कर रहा है कोई ब्लैकमेल और मुरारी जी की दुकान से हो गए हैं कुछ रूपए चोरी. मुरारी जी को लगता है कि यह रूपए चुराए हैं पंचम ने. इसलिए जब वह इलायची से इस समस्या का समाधान मांगते हैं तो वह उनसे फिल्म देखने जाने के लिए कहती हैं. उनका कहना है कि उनका दिमाग थिएटर में चलता है और वो तभी कुछ आइडिया दे पाएंगी. अब क्या है यह माजरा? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...