जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई' - सैफ फिल्म जवानी जानेमन आलिया एफ
मुंबई: बीते दिन मुंबई में सैफ अली खान की आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सैफ ने रिपोर्टर के सवालों का बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मेरी जवानी कब की ढल गई है. इस मौके पर सैफ के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली आलिया एफ भी नजर आईं. फिल्म 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.