फैज को 'एंटी-हिंदू' कहना फिजूल और मजाकिया हैः जावेद अख्तर - फैज की नज्म हम देखेंगे को एंटी-हिंदू कहने पर जावेद अख्तर की राय
नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने मशहूर शायर फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' को 'हिंदुओं को खिलाफ' होने वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि इस घटना को सिर्फ फिजूल और मजाक ही कहा जा सकता है. आईआईटी कानपुर ने फैज की नज्म को हिंदुओं की भावनाओं के विरूद्ध माना जाए या न माना जाए इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है.