जैकी, अली, मान्यता समेत 'प्रस्थानम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे - Maanayata dutt Prasthanam special screening
मुंबई: 'प्रस्थानम' के साथ निर्माता बनीं मान्यता दत्त ने मंगलवार को मुंबई में अपने प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की. स्क्रीनिंग में, अली फज़ल, सत्यजीत दुबे और जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त की प्रशंसा की और उनके होम प्रोडक्शन का हिस्सा बनने का अवसर देने पर धन्यवाद भी दिया. 'प्रस्थानम' 2010 में इसी नाम के तेलुगू कल्ट क्लासिक का हिंदी रीमेक है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:10 AM IST