'सैटर्स' में लोगों को भाया श्रेयस का ग्रे शेड अवतार, एक्टर बोले- 'विलेन ही हीरो होता है' - exam mafia film
मुंबई: एग्जाम माफिया पर बनी फिल्म 'सैटर्स' 3 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, सोनाली सहगल और इशिता दत्ता मुख्य किरदारों में हैं. 'सैटर्स' में श्रेयस नकारात्मक भूमिका में नज़र आए. जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया. अब इस बारे में क्या है श्रेयस का कहना और क्या आगे भी वह इस तरह के किरदार में नज़र आएंगे. जानते हैं एक्टर की ही जुबानी इन सभी सवालों के जवाब...