मिसाल : सेल्फ मेड एकता कपूर का इंटर्नशिप से पद्म श्री तक का सफर
मुंबई : टीवी, फिल्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म हर जगह आज कंटेंट क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का ही बोल-बाला है. एकता ने महिला प्रधान टीवी शोज से महिलाओं के आत्मसम्मान और ताकत की एक मिसाल पेश की. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत के सेग्मेंट 'मिसाल' के अन्दर आज एकता को ट्रिब्यूट देते हुए जिक्र करते हैं उनके कंटेंट क्वीन बनने से लेकर पद्म श्री तक पहुंचने के सफर का...
Last Updated : Mar 5, 2020, 11:28 AM IST