Independence Day 2020 : आजादी की खुशी, बंटवारे का गम...सिनेमा के संग - पार्टिशन पर बनी फिल्में
15 अगस्त 1947...हिंदुस्तान आजाद हुआ और ये सरजमींन दो टुकड़ों हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बंटी. एक तरफ आजादी खुशी की थी तो दूसरी तरफ था बंटवारे का गम. और पूरे पार्टिशन में हैवानियत और इंसानियत की कहानी पैरलल चल रही थी. इन्हीं अलग-अलग कहानियों को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों में दिखाने की कोशिश की. तो आइए इस इंडिपेंडेंस डे उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने पार्टीशन के दर्द और उन दंगों के बीच छुपी मोहब्बत को सिल्वर स्क्रीन्स पर पेश किया...