दुनिया में सबकुछ प्यार की वजह से चलता है : इम्तियाज अली - लव आज कल सीक्वल ट्रेलर लॉन्च
मुंबईः 'लव आज कल' के सीक्वल के साथ वापस लौट रहे लव मास्टर फिल्मनिर्माता इम्तियाज अली से जब पूछा गया कि प्यार का दुनिया में क्या महत्व है?... तो, इस पर निर्देशक ने कहा कि कहीं न कहीं उनका यकीन है कि प्यार की वजह से दुनिया में सबकुछ चल रहा है. 'लव आज कल' के सीक्वल में कथित लवबर्ड्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन लीड रोल्स में हैं.