अक्षय के बाला लुक की रणवीर सिंह से तुलना, एक्टर ने दिया ये जवाब - अक्षय की रणवीर सिंह से तुलना
मुंबई : अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. खासकर, अक्षय का बाला लुक और फिल्म का गाना 'शैतान का साला...बाला'. लेकिन कुछ लोग अक्षय के इस लुक की तुलना बाजीराव मस्तानी फिल्म के रणवीर सिंह के साथ कर रहे हैं. अब इस पर अक्षय ने जवाब दिया है. दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने हाउसफुल 4 में उनके कैरेक्टर राजकुमार बाला के बारे में बताया.