Public Review: 'होटल मुंबई' को देख इमोशनल हुए दर्शक, दिए इतने स्टार्स - होटल मुंबई पर दर्शकों की प्रतिक्रिया
मुंबई : 26/11 के भयानक मुंबई आतंकी हमले पर आधारित फिल्म 'होटल मुंबई' ने आज सिनेमा घरों में दस्तक दे दी है. दर्शकों को यह दिल दहला देने वाली स्टोरी लगी. साथ ही सभी कलाकारों का रोल दर्शकों कोफी पसंद आया. कुछ लोग तो फिल्म देखते-देखते इतने इमोशनल हो गए की सिनेमा हॉल में ही रोने लगे. आईए देखते हैं कि फिल्म को दर्शकों से कितने स्टार्स मिले...