हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी पर रिलीज किए भक्ति संगीत एल्बम - Hema Malini music albums on Janmasthami
मुंबई: बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर के रूप में पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर फैन्स को एक सरप्राइज दिया है. दरअसल हेमा ने मुंबई में दो भक्ति संगीत एल्बम 'कृष्ण मंत्र' और 'कृष्ण महामंत्र रिलीज किए. यानी जन्माष्टमी के मौके पर फैन्स को उनकी गायकी से भी रू-ब-रू होने का मौका मिला है. एल्बम में आवाज देने के साथ-साथ हेमा इनमें नजर भी आ रही हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:23 AM IST
TAGGED:
Hema Malini