'सुर्मा सुर्मा' में जे शॉन के साथ काम करने पर गुरू रंधावा ने कही यह बात - गुरू रंधावा सुर्मा सुर्मा सॉन्ग
मुंबईः पंजाबी गायक गुरू रंधावा का हालिया गाना 'सुर्मा सुर्मा' इंटरनेट पर काफी फेमस हो रहा है. डांसिंग नंबर को ऑडियंस से मिले रिस्पॉन्स के बारे में गायक ने मीडिया से बातचीत की. गुरू ने इंटरनेशनल स्टार जे शॉन के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया. गायक ने जे के फैंस को भी गाने को बहुत सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा.
Last Updated : Mar 2, 2020, 5:27 AM IST