महिलाएं सिनेमा में लीड कर रही हैंः गुलजार - सिनेमा में महिलाों पर गुलजार की राय
मुंबईः शब्दों के जादूगर गुलजार को लगता है कि महिलाओं ने काफी लंबा सफर तय करके मेल-डॉमिनेटिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. मशहूर गीतकार ने कहा कि वह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि बेटियों को बेटों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. गुलजार साहब को इस बात की खुशी है कि आज महिलाएं इंडस्ट्री में लीड कर रही हैं.