दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ग‍िरीश कर्नाड : स‍िनेमा जगत का कभी न भुलाया जाने वाला फनकार - Literature and Plays

By

Published : Jun 10, 2019, 7:55 PM IST

मुंबई : द‍िग्गज साह‍ित्यकार, अभ‍िनेता, रंगकर्मी और एक्टिविस्ट ग‍िरीश कर्नाड ने सोमवार को बेंगलुरु में आखिरी सांस ली. ग‍िरीश कर्नाड के न‍िधन के साथ साहित्य और सिनेमा के एक युग का अंत भी हो गया. गिरीश कर्नाड एकमात्र ऐसे साहित्यकार हैं, जो सिनेमा और साहित्य दोनों क्षेत्रों में शीर्ष पर रहे और हर तरह की भूमिकाओं में काम किया. गिरीश जीवन के आखिरी वर्षों तक समाज और राजनीति को लेकर एक एक्टिविस्ट के तौर पर भी अपनी बेबाक राय रखते रहें. आइए एक नजर डालते हैं गिरीश कर्नाड के सफर पर......

ABOUT THE AUTHOR

...view details