गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जाम को बताया बेबुनियाद - सीडीए विवाद
मुंबईः वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान ने जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर बीते शुक्रवार इल्जाम लगाया था कि वह अपने डांसर्स का उत्पीड़न करते हैं और अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर सिने डांसर्स एसोसिएशन(सीडीए) को बदनाम कर रहे हैं. इस इल्जाम को खारिज करते हुए कोरियोग्राफर ने कहा कि सरोज जी जो कह रही हैं, गलत कह रही हैं.