'फुकरे 3' के लिए हो जाएं तैयार, रितेश ने दी जानकारी कब आएगी फिल्म? - Bholi Punjabin Richa Chadha
मुंबई: साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया गया था. फिर साल 2017 में आए फिल्म के सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' को भी दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया. हाल ही में फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट आगामी एनीमेशन शो 'फुकरे बॉयज' के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने जा रही है. इस शो में फिल्म के किरदारों का एनीमेटेड अवतार नजर आएगा. खास बात यह है कि शो लॉन्च के मौके पर रितेश ने फिल्म के तीसरे पार्ट के बारे में भी बताया.
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:29 AM IST