करीना से लेकर अनन्या तक, बी-टाउन डीवाज हुईं स्पॉट - मलाइका अरोड़ा हुईं स्पॉट
पैपराजी ने करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, बॉलीवुड डीवाज को किया स्पॉट. करीना कपूर को अमृता अरोड़ा के घर पर देखा गया. करीना आने वाले दिनों में आमिर के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. मलाइका अरोड़ा को भी उनकी बहन अमृता के घर के बाहर देखा गया. अरबाज खान के चैट शो के लिए सेट पर पहुंची अनन्या पांडे को क्लिक किया गया. अनन्या फिल्म लाइगर में नजर आने वाली हैं. परिणीति चोपड़ा को भी जुहू में स्पॉट किया गया. परिणीति की फिल्म संदीप और पिंकी फरार 19 मार्च को रिलीज हो रही है.