Flashback 2019- इन सितारों ने बटोरी सुर्खियां
मुंबई: यह साल भी बॉलीवुड के लिए एक शानदार साल रहा है. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'हाउसफुल 4' जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों के अलावा, बी-टाउन बाकी चीजों के लिए भी सुर्खियों में रहा. ज़ायरा वसीम के एक्टिंग करियर को छोड़ने से लेकर सलमान खान-संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशा अल्लाह' के ठंडे बस्ते में जाने तक बॉलीवुड कई दिलचस्प घटनाक्रमों से गुलज़ार रहा. जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध हो रहा है, बॉलीवुड भी इस अभियान में शामिल हो गया है. चलिए नजर डालते हैं फिल्मी दुनिया से जुड़ी साल 2019 की सबसे बड़ी सुर्खियों पर....