सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे नाना पाटेकर - sushant singh rajput family
पटना : मशहूर फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर रविवार के दिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात की और अभिनेता के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. नाना पाटेकर ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में सुशांत के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. इस घटना के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि सुशांत एक उम्दा कलाकार थे. बॉलीवुड ने एक श्रेष्ठ कलाकार को खो दिया है. इस मौके पर नाना पाटेकर काफी भावुक भी नजर आए.