'दरबार' की रिलीज पर फैंस ने मनाया उत्सव - rajinikanth film darbar
मुंबईः शहर में थिएटर्स के बाहर सुपरस्टार रजनीकांत की रिलीज हुई फिल्म 'दरबार' को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी. रजनीकांत के फैंस ने 'दरबार' की रिलीज को रजनी उत्सव के तौर पर मनाया. फिल्म की कामयाबी के लिए पूजा-पाठ के साथ-साथ सुपरस्टार के विशाल कट-आउट का दुग्धाभिषेक भी किया गया. 'दरबार' 9 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.