Exclusive : 'द लास्ट कलर' के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर विकास का पहला रिएक्शन!... - विकास खन्ना की ईटीवी भारत से मुलाकात
मुंबईः विकास खन्ना ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात के दौरान अपनी फीचर फिल्म 'द लास्ट कलर' के बारे में बात की. फिल्म में 'बधाई हो' अभिनेत्री नीना गुप्ता ने लीड रोल निभाया है. 'द लास्ट कलर' ने हाल ही में ऑस्कर्स में शामिल होने के लिए रेस में जगह बना ली है. निर्देशक ने अपनी फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर अपना पहला रिएक्शन हमारे साथ शेयर किया. इसके अलावा अपने फिल्ममेकिंग करियर के बारे में और भी बातें की! देखिए विकास खन्ना की ईटीवी भारत से खास मुलाकात...