Exclusive : दिब्येंदु भट्टाचार्य के साथ खास बातचीत... - Dibyendu Bhattacharya video
ईटीवी भारत के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य ने अपनी नवीनतम रिलीज़ लाल बाजार के बारे में चर्चा की और इस पुलिस ड्रामा में अपनी भूमिका के बारे में जानकारी दी. शायंतन घोषाल द्वारा अभिनीत इस फिल्म में ऋषिता भट्ट, कौशिक सेन, गौरव चक्रवर्ती, सब्यसाची चक्रवर्ती, सौरासेनी मैत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.