EXCLUSIVE: 'दबंग 3' अपकंमिग स्टार सई मांजरेकर की ईटीवी भारत से खास मुलाकात! - दबंग 3 अपकंमिग स्टार सई मांजरेकर
मुंबई : यूं तो हर एक किरदार अपने फिल्मी सफर की शुरूआत को लेकर काफी उत्साहित रहता है. वहीं, अगर बात किसी बड़े स्टार के साथ काम को लेकर हो तो तब तो एक्साइटमेंट और बढ़ जाता है. ठीक उसी तरह जिस तरह अपकंमिग स्टार सई मांजरेकर की बेताबी बताती है. 'दबंग 3' से अपने सफर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस सई ने हाल ही में ईटीवी भारत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म और खुद से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा की.