Exclusive: 'हरियाणा रोडवेज' पर दीप्ती सधवानी की ईटीवी भारत से खास बातचीत - हरियाणा रोडवेज गाना दीप्ती सधवानी
मुंबई: सिंगर-एक्टर दीप्ती सधवानी का नया गाना 'हरियाणा रोडवेज' रिलीज हो चुका है. गाने की रिलीज से पहले दीप्ती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि किस तरह गाना पंचकुला और मोहाली में शूट किया गया था. इसी के साथ उन्होंने बादशाह और फाजिलपुरिया के साथ शूटिंग के अनुभव को भी साझा किया. दीप्ति ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई गानों में मॉडलिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा उनकी दो फिल्में भी बॉलीवुड में आ रही हैं. इसी के साथ वह एक म्यूजिक फिल्म भी बना रही हैं.