ईशा ने मनाया बेटी राध्या का जन्मदिन, पार्टी में मस्ती करने पहुंचे ये स्टारकिडस - Taimur spotted
बॉलीवुड अदाकारा ईशा देओल और भरत तख्तानी की बड़ी बेटी राध्या रविवार को 2 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर कपल ने उनके लिए एक शानदार जन्मदिन की पार्टी आयोजित की. राध्या के इस खास दिन पर तैमूर अली खान, इनाया नॉमी केमू, लक्ष्य कपूर जैसे कई स्टार-किड्स उनके साथ मस्ती करने पहुंचे. ईशा की मां और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस पार्टी में शामिल हुईं.