'ब्रेक अ लेग सीजन 2' की शूटिंग के वक्त शक्ति संग मस्ती करते दिखा मनीष और एली - ब्रेक अ लेग सीजन 2 मनीष और एली
मुंबई: डांस कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के शो ब्रेक आ लेग सीजन 2 में कई सेलेब्स शिरकत करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शो के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल और उनके साथ होंगी खूबसूरत अदाकारा एली अवराम. बीते दिन ही शो की शूटिंग की गई जिसमें एली और मनीष पॉल शो के सेट पर शक्ति संग मस्ती करते नजर आए. इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सभी ने शो को लेकर भी कई जानकारियां साझा कीं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:19 AM IST