एकता ने रखी सक्सेस पार्टी, टीवी सेलेब्स समेत सनी लियोन ने की शिरकत - ALT Balaji Web series Fitrat
मुंबई: प्रोड्यूसर एकता कपूर को छोटे पर्दे की कंटेंट क्वीन कहा जाता है. टीवी की दुनिया के अलावा एकता डिजीटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर भी अपने मजेदार और एंटरटेनिंग कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, मॉम, और बू जैसी कई अन्य वेब सीरीज द्वारा सभी को एंटरटेन करने वाली एकता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार सफलता पाने को लेकर एक सक्सेस पार्टी रखी. जिसमें टीवी के तमाम सेलेब्स के अलावा एक्ट्रेस सनी लियोन ने भी शिरकत की.