दिव्या खोसाल कुमार ने सोनू निगम पर किया पलटवार : 'लोगों को टी-सीरीज के खिलाफ उकसाना बंद करो' - सोनू निगम भूषण कुमार
मुंबईः सोनू निगम ने हाल ही में टी-सीरीज के चेयरमैन और एमडी भूषण कुमार के खिलाफ धमकी भरे लहजे में गुस्सा जाहिर किया था जिसके बाद कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने अपने हालिया इंस्टाग्राम वीडियो में निगम पर पलटवार किया है. दिव्या ने सोनू पर 'झूठ बेचकर' पब्लिसिटी कमाने का आरोप लगाया और सिंगर 'बेगैरत' बताया. फिल्म निर्माता ने सोनू से लोगों को टी-सीरीज के खिलाफ उकसाने से भी मना किया.