लैक्मे फैशन वीक 2020 : वॉर्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हुई दिव्या, खूबसूरती से संभाली सिचुएशन - लैक्मे फैशन वीक 2020 ग्रैंड फिनाले
मुंबई: लैक्मे फैशन वीक 2020 की शुरुआत 11 फरवरी से मुंबई में हुई. कई सेलेब्स ने रैंप पर बेहद क्यूट अंदाज और स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट किया. इस दौरान, जब दिव्या खोसला कुमार सिल्वर शिमरी लहंगा पहन रैंप पर उतरीं, तो सभी की निगाहें उन पर ही टिक गईं. लेकिन जैसे ही दिव्या रैंप पर आगे बढ़ीं, उनके लहंगे का साइड बटन खुल गया. लेकिन दिव्या ने इसे बखूबी संभाला और अपनी वॉक को पूरा किया.
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:45 PM IST