शादी में दीया मिर्जा की वैभव की बेटी के साथ दिखी खास बॉन्डिंग - वैभव रेखी की बेटी समायरा
15 फरवरी को अभिनेत्री दीया मिर्जा, वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी समारोह के बेहतरीन पलों में से एक पल वह था जब अभिनेत्री, वैभव की पहली शादी से बेटी समायरा के साथ फेरों के लिए चल कर आईं थी.