दीया मिर्जा, जैकी श्रॉफ को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड - Jackie Shroff
मुंबई में को गुरूवार कोलाबा स्थित ताज महल होटल में महाराष्ट्रके राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा 'चैम्पियन ऑफ़ चेंज अवॉर्ड' का वितरण एक भव्य समारोह के दौरान किया गया. दिया मिर्जा और जैकी श्रॉफ सहित कई मशहूर हस्तियों को यहां सम्मानिता किया गया.