'धमाका' के लिए तैयार हैं कार्तिक आर्यन - kartik aaryan upcoming film dhamaka
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बीते दिन यानी अपने जन्मदिन के अवसर पर खुलासा किया कि वह फिल्म निर्माता राम माधवानी की थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में अभिनय करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह फिल्म कार्तिक और माधवानी के बीच पहले सहयोग को चिन्हित करेगी. माधवानी ने इससे पहले 'नीरजा' और सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज 'आर्या' जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है. फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगे, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है. 'धमाका' के जरिए कार्तिक अपने लवर बॉय वाली इमेज को भी तोड़ेंगे. अब यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि कार्तिक इसमें कितने कामयाब हुए.