देवोलीना, रश्मि 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में खास मेहमान के तौर पर एंट्री करेंगी - bigg boss 14
मुंबई: पूर्व 'बिग बॉस 13' प्रतियोगी और जाने-माने टेलीविजन अभिनेत्रियां देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई 'बिग बॉस ओटीटी' के 'संडे का वार' एपिसोड में दिखाई देंगी. दोनों घर के अंदर जाएंगे और कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेंगे. इसके अलावा 'बिग बॉस 13' में देवोलीना और रश्मि की दोस्ती से सभी वाकिफ थे और असल में देखना होगा कि शमिता शेट्टी और नेहा भसीन की दोस्ती दर्शकों को रश्मि और देवोलीना की दोस्ती की याद दिलाएगी. 'बिग बॉस 13' में देवोलीना ने रश्मि की तब भी मदद की जब वह अलग टीम से थीं. वह उसे बहुत सी बातें समझाती भी थी. इसी तरह हाल के एपिसोड में शमिता बेहद इमोशनल नजर आईं जब वह नेहा भसीन के साथ अपनी कुछ यादें शेयर कर रही थीं. उन्होंने नेहा को अपने पहले बॉयफ्रेंड के बारे में बताया जिसकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इसलिए, दोनों को यह भी लगता है कि वे बहुत करीबी बंधन साझा करते हैं. वैसे तो देवोलीना और रश्मि के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपने अनुभव से प्रतियोगियों को कुछ टिप्स देंगे.