छपाक की स्क्रीनिंग में दीपवीर के प्यार भरे अंदाज ने जीता सभी का दिल - छपाक स्क्रीनिंग बी-टाउन सेलेब्स
मुंबई: दीपिका पादुकोण अभिनीत 'छपाक' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें दीपिका नीली साड़ी पहने नजर आईं. यह शाम दीपिका के लिए बेहद खास रही, क्योंकि यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और उनके दिल के करीब भी है. चलिए जानते हैं बी-टाउन के सितारों में किसने स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और किस तरह दीपवीर के प्यार भरे अंदाज ने महफिल में लगाए चार चांद.