डीडीएलजे : शाहरुख और काजोल की रोमांटिक फिल्म की रिलीज को 25 साल - shah rukh khan
भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी का जादू दर्शकों पर जमकर चला. दो दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म का जादू आज भी बरकरार है. फिल्म के गानों की बात करें तो जतिन-ललित द्वारा दिए गए साउंडट्रैक के साथ लुभावनी जगहों पर शूट किया गया हर गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था. जो डिजिटल युग में और भी लोकप्रिय हो गए हैं. मुंबई के मराठा मंदिर में फिल्म 25 साल से लगी हुई है और इस साल मार्च में कोविड-19 लॉकडाउन लगने से पहले तक दर्शक इसे देखने आते रहे.
Last Updated : Oct 20, 2020, 1:50 PM IST