डैनियल रैड्क्लिफ़ से 'गन्स अकिंबो' पर खास बातचीत, फिल्म को बताया शारीरिक चुनौती - डैनियल रैड्क्लिफ़ अगली फिल्म
न्यूयॉर्कः डैनियल रैड्क्लिफ़ ने बताया कि जेसन लेइ हेडन के निर्देशन में बनी फिल्म 'गन्स अकिंबो' का प्लॉट इंटेंस है, लेकिन शारीरिक मुश्किल और कॉमेडी रोल के साथ ही आती है. फिल्म में, डैनियल एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो सुबह उठता है और अपने हाथों से बंदूकों को जुड़ा पाता है. देखिए हॉलीवुड स्टार के साथ आगामी फिल्म 'गन्स अकिंबो' के बारे में खास बातचीत की झलक, जिसमें अभिनेता अपने करियर गोल के बारे में भी बता रहे हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 4:19 PM IST