'डांस जयपुर डांस' शो की शूटिंग खत्म, जज ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - undefined
जयपुर : जयपुर के मानसरोवर में पिछले काफी दिनों से चल रहे 'डांस जयपुर डांस' शो की शूटिंग खत्म हो गई है. शो के फांउडर एवं कोरियोग्राफर विकास सक्सेना ने बताया कि यह बहुत अच्छा प्रोग्राम है और इसमें बच्चों की बहुत अच्छी प्रतिभाएं भी देखने को मिली है. शो का प्रसारण डीडी दूरदर्शन पर मार्च के पहले सप्ताह में किया जाएगा. इस शो में बतौर मुख्य जज के रूप में बॉलीवुड एक्टर एवं कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, शो 'बूगी वूगी' में लगातार पांच बार विजेता रहे डांसर एवं कोरियोग्राफर रोहन रोकड़े, सेलिब्रिटी जज डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2 की सेकंड रनर अप दीपाश्री चटर्जी, सुपर मॉम की टॉप 9 प्रतिभागी प्रियंका रोकड़े मौजूद रहीं. यह सब सेलिब्रिटी डांस जयपुर डांस को लेकर मीडिया से भी रूबरू हुए.
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:08 PM IST
TAGGED:
डांस जयपुर डांस