Children's Day Special: हॉलीवुड की इन फिल्मों में पनपता है बच्चों का वंडर वर्ल्ड ... - स्पाइडर मैन
मुंबई : बच्चें हमेशा अपने वंडर वर्ल्ड में जीते हैं और इस बात को सिनेमा बखूबी समझता है. शायद इसलिए इतने सालों से हॉलीवुड में एक्शन और रोमांचक फिल्मों की भारमार है. इंटरनेशनल फिल्में में सुपरहीरो की कहानी बेहद ही दिलचस्प होती है, जिसे देख हर बच्चा अपनी ही दुनिया बना लेता है. तो चलिए आज हम हॉलीवुड की कुछ दिलचस्प फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें एक्शन की भारमार है.