छोटी सरदारनी: हरलीन का मोच का नाटक हुआ फेल, विनर बन गए सरब और महर - परम के स्कूल का एनुअल फंक्शन
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल छोटी सरदारनी में चल रहा है परम के स्कूल में एनुअल फंक्शन. जिसमें डांस करने वाले हैं सरब और महर. जी हां, दोनों ने बेटे की खुशी के लिए डांस कॉम्पिटिशन में भाग लिया है. लेकिन यहां इनके लिए मुसीबत बनी हरलीन. दरअसल हरलीन ने किया पैर में मोच आने का नाटक, जिससे सरब उनके साथ हॉस्पिटल चले जाएं और वक्त पर स्कूल न पहुंच पाएं. लेकिन ऐसा नहीं होता. सरब स्कूल पहुंच कर करते हैं स्पेशल डांस परफॉर्मेंस और जीत जाते हैं जोड़ी नंबर 1 का खिताब. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में यह सब हुआ कैसे...
Last Updated : Mar 2, 2020, 1:14 PM IST