Chhoti Sardarni: महर और सरबजीत के बीच चल रही है मीठी तकरार - छोटी सरदारनी महर पर आई मुसीबत
मुंबई: टेलीविजन के फेमस शो 'छोटी सरदारनी' में महर और सरबजीत दिखा रहे हैं एक दूसरे के लिए परवाह. जहां महर सरबजीत की एलर्जी पर लगा रही हैं मरहम. वहीं सरब ने महर को उनके मायके जाने से मना कर दिया है. वो इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते कि प्रेंगनेंसी में किसी भी तरीके की दिक्कत आए. लेकिन यहां पर आ गई है एक मुसीबत और महर को ले जाया गया जेल. लेकिन क्यों? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:13 AM IST