छपाक विवाद: पटना में समर्थक और विरोधी आए आमने-सामने - छपाक पटना मोना सिनेमा हॉल
पटना: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म कई दिनों से विवादों में हैं. कुछ इसके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना के मोना सिनेमा हॉल के पास कुछ लोग फिल्म का विरोध करते दिखाई दिए. हालांकि वहां मौजूद में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता फिल्म के समर्थन में खड़े नजर आए. दोनों पक्षों में बहस होने के बाद स्थिति को बिगड़ता देख गांधी मैदान थाने की टीम मोना सिनेमा पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया.