'XXX 2' विवाद: एकता कपूर के खिलाफ मुंगेर व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर - एकता मुंगेर व्यवहार न्यायालय
बिहार: निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX 2' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम और साउथ ईस्ट दिल्ली के थानों में लिखित में शिकायत दिए जाने के बाद बिहार के मुंगेर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पास भी एकता कपूर के खिलाफ याचिका परिवाद पत्र के रूप में दायर की गई है. शिकायतकर्ता क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा की प्रवक्ता कृतिका सिंह ने कोर्ट से शो को बंद करने की मांग की है. कृतिका सिंह ने वेब सीरीज 'XXX 2' की पूरी टीम पर भारतीय सेना और उनकी वर्दी को कलंकित करने का आरोप लगाया है.