गली बॉय ने जीते 13 अवॉर्ड तो सोशल मीडिया पर बवाल, ट्रेंड कर रहा #बॉयकॉटफिल्मफेयर - गली बॉय ने जीते 13 फिल्मफेयर
मुंबई: बीते शनिवार को गुवाहाटी में 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. जिसमें गली बॉय ने 13 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. फिल्मफेयर के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी मूवी को इतने अवॉर्ड मिले. इससे पहले एक ही साल में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली मूवी 'ब्लैक' थी. जिसने 2006 में 11 अवॉर्ड जीते थे. हालांकि कई दर्शकों ने 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को फिक्स्ड (पहले से तय) बताया है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर #BoycottFilmFare ट्रेंड लगा. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्रेंड के जरिए गली बॉय से अलग अन्य फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार देने की बात कही. वीडियो में देखते हैं किस तरह से फिल्मफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार है गर्म...
Last Updated : Mar 1, 2020, 7:05 PM IST